सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : विदेश मंत्री एस जयशंकर सोमवार से नीदरलैंड, डेनमार्क और जर्मनी की छह दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर रवाना हो रहे हैं। यह दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य तनाव और पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत की जवाबी कार्रवाई ने वैश्विक मंच पर पाकिस्तान को घेरने का मार्ग प्रशस्त किया है।
विदेश मंत्रालय ने रविवार को जानकारी दी कि यह यात्रा 19 से 24 मई तक चलेगी। इस दौरान जयशंकर अपने समकक्षों से मुलाकात कर आतंकवाद को पाकिस्तान के निरंतर समर्थन को उजागर करेंगे। साथ ही, भारत द्वारा हाल ही में किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और नौ आतंकी ठिकानों को नष्ट करने की कार्रवाई की जानकारी भी साझा करेंगे।
यह यात्रा भारत की सक्रिय कूटनीतिक पहल का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य यूरोपीय देशों के साथ रणनीतिक संबंधों को गहराना और वैश्विक मंचों पर पाकिस्तान के आतंकी नेटवर्क को बेनकाब करना है।
विशेष रूप से यह जयशंकर की पहली विदेश यात्रा होगी, जो हालिया भारत-पाक संघर्ष के बाद हो रही है। ऐसे में यह दौरा केवल द्विपक्षीय सहयोग तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि सुरक्षा, आतंकवाद, रक्षा सहयोग, साइबर सुरक्षा और वैश्विक स्थिरता जैसे मुद्दों पर भी चर्चा होगी।
भारत की यह पहल बताती है कि आतंकवाद को लेकर उसकी नीति स्पष्ट और निर्णायक है—आतंकी समर्थक देशों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेनकाब करना और वैश्विक समर्थन जुटाना।
#विदेश_मंत्री_जयशंकर #पाकिस्तान_आतंकवाद #ऑपरेशन_सिंदूर #भारत_की_कूटनीति #अंतरराष्ट्रीय_यात्रा #यूरोपीय_दौरा #भारत_पाकिस्तान_तनाव #पहलगाम_हमला