सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : मध्य प्रदेश शासन के अंतर्गत परियोजना बाणगंगा द्वारा लाड़ली लक्ष्मी उत्सव का आयोजन विभिन्न सेक्टर मुख्यालयों—केन्द्र क्रमांक 717 वल्लभ नगर, वंजारा बस्ती, सूरज नगर, अन्नानगर पार्षद कार्यालय, वार्ड 59, केन्द्र क्रमांक 765 राहुल नगर, 783 कोलाज, 1034 पिपलियाँ पेंदे खां, तथा 684 न्यू एम.एल.ए कॉलोनी बाणगंगा पर किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक कन्या पूजन से हुई। इसके पश्चात ‘अपराजिता’ अभियान के अंतर्गत बालिकाओं द्वारा मार्शल आर्ट का प्रदर्शन किया गया। बालिका आयुषी ने मार्शल आर्ट से जुड़ी आत्मरक्षा की विधियों का प्रदर्शन करते हुए उसकी उपयोगिता को रेखांकित किया।
इस अवसर पर शिक्षा, खेल, नृत्य एवं संगीत के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली 45 बालिकाओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इनमें कु. रागिनी प्रजापति (कबड्डी, स्टेट स्तर) और कु. रिशिका सातनकर (संगीत, स्टेट स्तर) विशेष रूप से उल्लेखनीय रहीं। इसके अतिरिक्त 35 लाभार्थी बालिकाओं को लाड़ली लक्ष्मी योजना के आश्वासन प्रमाण-पत्र वितरित किए गए।
‘एक पेड़ लाड़ली के नाम’ अभियान के तहत 125 पौधों का रोपण किया गया जिसमें आँवला, अमरूद, नीबू, आम, मुनगा, संतरा और पपीता जैसे फलदार पौधे शामिल थे।
इस आयोजन में सेक्टर पर्यवेक्षक उषा शर्मा, रीना भांगरे, नीलम शर्मा, नीलोफर अली, पूनम सोनी, वरूणलता मिश्रा, चन्द्रावती अमरूते, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिकाएं, शौर्य दल सदस्य, आरंभ संस्था से रेनू कश्यप, उदय संस्था, मुस्कान संस्था, निपसिड बचपन के प्रतिनिधि, मार्शल आर्ट प्रशिक्षु बच्चे एवं बड़ी संख्या में हितग्राही शामिल हुए।
यह आयोजन बालिकाओं के सशक्तिकरण और जागरूकता की दिशा में एक प्रेरणादायी पहल रहा।
#लाड़लीलक्ष्मी, #बालिकाओंकासम्मान, #बेटीबचाओबेटीपढ़ाओ, #लाड़लीलक्ष्मीउत्सव, #बालिकाशक्ति, #महिलासशक्तिकरण, #समाजसेवा