सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : भोपाल स्थित राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (RGPV) में “सृजन” कार्यक्रम का समापन समारोह आयोजित हुआ। इस अवसर पर उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा एवं आयुष मंत्री इन्दर सिंह परमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि सृजन कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों के रचनात्मक दृष्टिकोण को प्रोत्साहित करना है, जिससे वे सामाजिक समस्याओं के समाधान हेतु नवाचार कर सकें।


मंत्री परमार ने कहा कि प्रदेश के विद्यार्थी स्टार्टअप और नवाचारों में आगे आ रहे हैं। राज्य सरकार की यह पहल उन्हें मंच, मार्गदर्शन, तकनीकी और आर्थिक सहयोग उपलब्ध कराकर, नवाचारों को दस्तावेजी रूप में प्रस्तुत करने की दिशा में मदद कर रही है। उन्होंने घोषणा की कि सृजन कार्यक्रम का आयोजन प्रत्येक वर्ष किया जाएगा, ताकि विद्यार्थियों को अपनी नवाचारी प्रतिभा प्रस्तुत करने का अवसर मिलता रहे।समापन समारोह से पूर्व. परमार ने “सृजन” अंतर्गत नवाचारी प्रोजेक्ट्स पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस प्रदर्शनी में 1600 प्रविष्टियों में से चयनित 150 प्रोजेक्ट्स को प्रस्तुत किया गया। मंत्री ने सभी प्रतिभागियों और विजेताओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जो विद्यार्थी पुरस्कृत नहीं हो सके हैं, उनके प्रोजेक्ट्स को भी दस्तावेजीकरण की प्रक्रिया में आरजीपीवी द्वारा सहयोग मिलेगा।


राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस के अवसर पर, श्री परमार ने देश की वैज्ञानिक उपलब्धियों को याद करते हुए कहा कि युवा विद्यार्थियों के पुरुषार्थ से 2047 तक विकसित भारत का सपना साकार होगा। उन्होंने भारत के पारंपरिक ज्ञान को वैश्विक मंच पर लाने के लिए दस्तावेजीकरण की आवश्यकता पर भी बल दिया।

#आरजीपीवी_सृजन #सृजन_2025 #पुरस्कार_वितरण #छात्र_प्रतिभा #तकनीकी_शिक्षा #नवाचार #विश्वविद्यालय_समारोह