सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : भोपाल के मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्यौगिकी संस्थान में भारतीय शासन की राजभाषा नीति के तहत राजभाषा एवं मानवाधिकार तथा कार्यालयीन कार्यों में हिन्दी भाषा का अनुप्रयोग विषय पर कार्यशाला एवं व्याख्यान आयोजित किया गया। मैनिट की राजभाषा समिति की परामर्शदात्री डॉ सविता दीक्षित के मार्गदर्शन में यह व्याख्यान आयोजित किया गया था।
इस दौरान अतिथि मनोज श्रीवास्तव, पूर्व आईएएस एवं राज्य निर्वाचन आयुक्त द्वारा राजभाषा एवं मानवाधिकार विषय पर व्याख्यान दिया गया। कार्यक्रम में शोभा लेखवानी, ग्रंथपाल, एनआईटीटीआर भोपाल ने भी कार्यालयीन कार्यों में हिन्दी भाषा के अनुप्रयोग पर चर्चा की। कार्यक्रम में वंदना जैन एवं योगेन्द्र मिश्रा भी अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अपने जीवन को सुंदर कैसे बनाएं तथा पंच तत्वों से स्वास्थ्य रक्षा जैसे विषयों पर भी व्याख्यान दिया गया।
#हिंदीराजभाषा #मानवाधिकार #कार्यशाला #राजभाषाप्रयोग #हिंदीकार्यालयकार्य