इन्दौर । श्री परशुराम महासभा के तत्वावधान में श्रावण-भादौ माह में हरियाली महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इसका शुभारंभ रविवार 8 अगस्त को जानापाव स्थित परशुराम मंदिर में सुबह 11 बजे भगवान शिव एवं परशुराम के अभिषेक, हवन एवं प्रसादी के साथ होगा। महोत्सव के दौरान 16 अगस्त सोमवार को भेरू गुफा ओंकारेश्वर में बंदरों के लिए भोजन एवं प्रसादी का आयोजन भी होगा। इसके पूर्व भगवान शिव के पूजन एवं अभिषेक में सभी श्रद्धालु शामिल होंगे।

परशुराम महासभा के प्रदेशाध्यक्ष पं. वीरेंद्र शर्मा, जिलाध्यक्ष पं. संजय मिश्रा एवं महामंत्री पं. शैलेंद्र जोशी ने बताया कि महोत्सव में 15 अगस्त को सुबह 11 बजे झंडावंदन, कजलीगढ सिमरौल स्थित गौशाला पर गौपूजन, सांय 7 बजे तुलसी जयंती के उपलक्ष्य में मल्हारगंज स्थित चारभुजानाथ मंदिर पर काव्य गोष्ठी, 16 अगस्त को ओंकारेश्वर में पूजन-अभिषेक, 22 अगस्त को बडा गणपति स्थित हंसदास मठ पर सुबह 8 बजे श्रावणी उपाकर्म, 3 सितंबर बच्छ बारस पर उज्जैन रोड बारोली स्थित पं. मुरारीलाल तिवारी गौशाला पर दोपहर 1 बजे से सुंदरकांड पाठ, गौपूजन तथा 5-6 सितंबर को दोपहर 2 बजे से उज्जैन स्थित आद्य गौड ब्राम्हण समाज धर्मशाला रामघाट स्थित बालाजी मंदिर पर अखंड रामायण पाठ का आयोजन होगा। बाद में सभी श्रद्धालु महांकाल की शाही सवारी में शामिल होंगे। सभी आयोजन कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए आयोजित किए जाएंगे। महासभा के पं. डी.जी. मिश्रा, पं. गोविंद शर्मा एवं पं. अनिरूद्ध शर्मा ने सभी कार्यक्रमों को सफल बनाने की अपील की है।