सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: हरियाणा विधानसभा चुनाव और पंजाब में पंचायत चुनाव से पहले भाजपा को बड़ा झटका लगा है। पंजाब भाजपा अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। पार्टी सूत्रों के अनुसार, जाखड़ ने यह कदम रवनीत सिंह बिट्टू को केंद्रीय राज्य मंत्री बनाए जाने से नाराज होकर उठाया है। बिट्टू हाल ही में लोकसभा चुनाव हार गए थे और उन्हें राजस्थान से राज्यसभा भेजा गया है।

सूत्रों के मुताबिक, सुनील जाखड़ भाजपा नेताओं के कामकाज के तरीके से भी नाखुश थे और अपनी भूमिका में स्वतंत्रता महसूस नहीं कर रहे थे। उन्होंने पिछले सप्ताह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के दौरान भी पद छोड़ने की इच्छा जताई थी।

हालांकि, जाखड़ का इस्तीफा अभी मंजूर नहीं हुआ है, और भाजपा की तरफ से यह कहा गया है कि इस्तीफा देने की खबरें अफवाह हैं। जाखड़ के करीबी सूत्रों का कहना है कि उन्होंने पहले भी लोकसभा चुनाव में हार के बाद हाईकमान को इस्तीफे की पेशकश की थी, लेकिन तब हाईकमान ने इसे नामंजूर कर दिया था।

पंजाब में 15 अक्टूबर को पंचायत चुनाव
पंजाब में पंचायत चुनाव की घोषणा हो चुकी है और 15 अक्टूबर को मतदान होंगे। इसी दिन नतीजे भी घोषित किए जाएंगे। सुनील जाखड़ के इस्तीफे ने चुनाव से पहले पार्टी में हलचल मचा दी है।