सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: क्षेत्रीय प्राकृतिक विज्ञान संग्रहालय, भोपाल (राष्ट्रीय प्राकृतिक विज्ञान संग्रहालय, नई दिल्ली का क्षेत्रीय केंद्र) द्वारा आगामी 5 जून से 15 जून 2025 तक ‘ग्रीष्मकालीन प्रकृति अध्ययन कार्यक्रम’ का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम दो वर्गों में आयोजित होगा—‘हरित शावक’ (कक्षा 5वीं से 7वीं तक) एवं ‘हरित किशोर’ (कक्षा 8वीं से 10वीं तक)।
पर्यावरण के विभिन्न पहलुओं के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करने हेतु आयोजित इस शिविर में प्रत्येक वर्ग के लिए अधिकतम 20 विद्यार्थियों का चयन “पहले आओ, पहले पाओ” के आधार पर किया जाएगा।
पंजीयन के लिए इच्छुक छात्र 28 मई, 2025 तक अपना नाम, वर्तमान कक्षा, टी-शर्ट साइज़ तथा पिछली कक्षा के अंकपत्र की प्रति ईमेल (rmnhbhopal@gmail.com) द्वारा भेज सकते हैं।
इस कार्यक्रम के माध्यम से छात्रों को प्रकृति के साथ जुड़ने और पर्यावरणीय जागरूकता को आत्मसात करने का अवसर मिलेगा.
#हरितशावक #हरितकिशोर #पर्यावरणकार्यक्रम #पर्यावरणसंरक्षण #जूनकार्यक्रम