सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: गुजरात के अंकलेश्वर स्थित अवकार ड्रग्स लिमिटेड कंपनी के गोडाउन से रविवार रात 518 किलो कोकीन जब्त की गई है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत लगभग 5000 करोड़ रुपए है। दिल्ली और गुजरात पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में इस मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने बताया कि यह कोकीन उसी इंटरनेशनल ड्रग्स सिंडिकेट से जुड़ी है, जिसकी दो बड़ी खेप दिल्ली में 2 अक्टूबर और 10 अक्टूबर को पकड़ी गई थीं। इस सिंडिकेट से अब तक कुल 1289 किलो ड्रग्स जब्त की जा चुकी है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कीमत 13,000 करोड़ रुपए है।
इस सिंडिकेट से जुड़े 12 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिनमें से 7 को पिछले दो रेड के दौरान हिरासत में लिया गया था। इस सिंडिकेट का मास्टरमाइंड विरेंदर बसोया है, जो दुबई से ऑपरेट करता है और उसके कई व्यवसाय हैं। पुलिस ने उसके खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया है।
पुलिस ने बताया कि इस सिंडिकेट के सदस्यों को कोड नेम दिए गए थे और वे एक-दूसरे को नहीं जानते थे। ड्रग्स की यह खेप साउथ अमेरिका के देशों से समुद्री रास्ते से गोवा लाई गई थी और फिर दिल्ली पहुंचाई गई।
दिल्ली पुलिस पिछले दो महीने से इस सिंडिकेट के खिलाफ काम कर रही थी और उन्हें ड्रग्स सप्लाई का इनपुट मिला था। यह केस दिल्ली-गुजरात में कोकीन जब्ती का अब तक का सबसे बड़ा मामला माना जा रहा है।
पुलिस ने बताया कि 10 अक्टूबर को वेस्ट दिल्ली के रमेश नगर इलाके से 208 किलो कोकीन बरामद की गई थी, जो नमकीन के पैकेट में छिपाई गई थी। इसके अलावा, 2 अक्टूबर को महिपालपुर में 560 किलो कोकीन और 40 किलो गांजा जब्त किया गया था।
दिल्ली पुलिस का ऑपरेशन ‘कवच’ चल रहा है, जिसके तहत हाल के दिनों में कई बड़ी छापेमारी की गई हैं। इस ऑपरेशन में 30 सितंबर को 228 किलो गांजा और 27 जुलाई को 6 किलो कोकीन भी जब्त की गई थी।
गुजरात ATS ने हाल ही में महाराष्ट्र से 831 करोड़ रुपए की मेफेड्रोन-फाइटर ड्रग्स भी जब्त की है।