सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: दक्षिण-पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के वार्ड 46 के ऋषि नगर बस्ती के निवासी कई बरसों से पेयजल की समस्या से जूझ रहे थे, क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक भगवानदास सबनानी द्वारा ऋषि नगर के निवासियों की समस्या को दूर करने के लिए पेय-जल पाईप लाईन का भूमि पूजन किया गया।
निदेशक सबनानी ने कहा कि क्षेत्र की जनता की छोटी या बड़ी जो भी समस्या हो इसके निवारण के लिए मैं सदैव ही प्रयासरत रहूंगा और सभी के सहयोग से हम दक्षिण-पश्चिम विधानसभा क्षेत्र को एक आदर्श विधानसभा बनाएंगे।
इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता नेहा बग्गा पंचशील मंडल के अध्यक्ष प्रियेश उपाध्याय तुलसीराम रजक मूरत रजक नवीन रजक यशपाल लोधी कैलाश वानखेड़े बबलू रजक बब्लू साहू नितिन प्रभाते नंदू सनन से विजय लांजीवाल आसाराम शर्मा नवीन मेहरा हरिओम गिरी विनोद प्रजापति दिलीप कड़वे राधेश्याम प्रजापति राजेश खटीक सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

#भगवानदाससबसनानी #ऋषिनगर #पेयजल #भूमिपूजन