सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: श्री सत्य साईं महिला महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत एनएसएस गोद ग्राम बगरोदा में ग्रामवासियों को स्वच्छता एवं पर्यावरण के प्रति जागरूक करते हुए नीम, पीपल, बरगद, जंगल जलेबी, जामुन आदि का पौधों का रोपण किया।
ग्राम बगरोदा के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में एनएसएस स्वयंसेवकों स्टेट कैंपर अंशिका जोशी, हर्षिता राजपूत, कृष्णा, विशाखा, मुस्कान, निशा, रानी ने “स्वच्छता ही सेवा है” विषयक संदेश परक नुक्कड़ नाटक की सुंदर प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर ग्राम बगरोदा की सरपंच भूरी हरि नारायण पटेल, उप सरपंच संतोष कुमार शर्मा, ग्राम पंचायत सचिव कमलेश पाल, विद्यालय के प्राचार्य एवं श्री सत्य साई महिला महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी मनीषा त्रिपाठी तथा पर्यावरण समिति प्रभारी डॉ. निशी यादव उपस्थित थीं।