सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि भारतीय युवा अपने परिश्रम और नवाचार से दुनिया को यह दिखा रहे हैं कि देश में कितनी क्षमता है। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार हर कदम पर यह सुनिश्चित कर रही है कि देश के युवाओं के लिए रोजगार और स्व-रोजगार के अवसर निरंतर बढ़ें। प्रधानमंत्री मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 51 हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए।

प्रधानमंत्री ने कहा कि इस बजट में मैन्युफैक्चरिंग मिशन की घोषणा की गई है, जिसका उद्देश्य ‘मेक इन इंडिया’ को बढ़ावा देना और भारतीय युवाओं को वैश्विक मानक वाले उत्पाद बनाने का अवसर देना है। इससे न केवल छोटे उद्यमियों को लाभ मिलेगा, बल्कि रोजगार के नए अवसर भी उत्पन्न होंगे।

उन्होंने वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट (वेव्स 2025) का भी उल्लेख किया, जो मुंबई में आयोजित होगा। इस आयोजन में युवाओं को अपना पहला बड़ा मंच मिलेगा, जहां वे मीडिया, गेमिंग और एंटरटेनमेंट क्षेत्र में नवाचार कर सकेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी ने नारीशक्ति के योगदान का भी स्वागत किया और कहा कि भारत में महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए कई योजनाएं चल रही हैं। साथ ही उन्होंने सिविल सर्विसेज डे पर सरकारी सेवाओं में नागरिकों की सेवा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की बात कही, यह सुनिश्चित करते हुए कि भारत सामर्थ्य और ईमानदारी के साथ नई ऊंचाइयों तक पहुंचेगा।

#सरकार #युवाओं_के_लिए_रोजगार #प्रधानमंत्री_नरेन्द्र_मोदी #रोजगार_के_अवसर #नौकरी_परिस्थितियाँ #मेक_इन_इंडिया #नारीशक्ति #सिविल_सर्विसेज_डे