सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल:  2024 खत्म होने को है और गूगल ने इस साल की सबसे ज्यादा सर्च की गई हस्तियों की ग्लोबल लिस्ट जारी कर दी है। इसमें भारतीय स्टार्स के नाम भी शामिल हैं, जिनमें टीवी एक्ट्रेस हिना खान, तेलुगु अभिनेता पवन कल्याण, और अभिनेत्री निम्रत कौर का नाम प्रमुख है।

हिना खान को मिला पांचवां स्थान

गूगल की 2024 की ग्लोबल सर्च लिस्ट में हिना खान ने पांचवां स्थान हासिल किया है। इस उपलब्धि पर एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा,

“बहुत से लोग मुझे बधाई दे रहे हैं, लेकिन ईमानदारी से कहूं तो मुझे इस पर गर्व नहीं है। किसी की स्वास्थ्य समस्याओं या विवादों के कारण सर्च किया जाना कोई उपलब्धि नहीं है। मैं चाहती हूं कि मुझे मेरी मेहनत और उपलब्धियों के लिए पहचाना जाए।”

हिना ने इस साल अपने ब्रेस्ट कैंसर की जानकारी साझा की थी। वह अपनी बीमारी का डटकर सामना कर रही हैं और इससे जुड़ी हर अपडेट सोशल मीडिया पर शेयर कर रही हैं।

पवन कल्याण दूसरे स्थान पर

तेलुगु सुपरस्टार और आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण ने गूगल की ग्लोबल सर्च लिस्ट में दूसरा स्थान हासिल किया। पवन को तेलुगु सिनेमा में उनकी शानदार एक्टिंग और राजनीतिक योगदान के लिए जाना जाता है।

निम्रत कौर ने पाया आठवां स्थान

इस लिस्ट में आठवें नंबर पर अभिनेत्री निम्रत कौर हैं। उन्हें “द लंचबॉक्स,” “दसवीं,” और “एयरलिफ्ट” जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है। इस साल निम्रत, अभिषेक बच्चन के साथ अपने अफेयर की खबरों को लेकर भी चर्चा में रहीं।

भारतीय हस्तियों का योगदान

गूगल की इस लिस्ट में भारतीय हस्तियों की मौजूदगी ने यह साबित किया है कि भारतीय फिल्म, टीवी, और राजनीति के सितारे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी छाए हुए हैं। हिना खान, पवन कल्याण, और निम्रत कौर का नाम इस साल की सबसे चर्चित हस्तियों में शामिल होना भारतीय प्रतिभा की वैश्विक स्वीकार्यता को दर्शाता है।

#हिनाखान #गूगलसर्चलिस्ट2024 #मनोरंजन #पवनकल्याण #निम्रतकौर