जबलपुर, । नर्मदा मिशन के तहत दायर याचिका पर सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस मोहम्मद रफीक तथा जस्टिस विजय कुमार शुक्ला की युगलपीठ के समक्ष कोर्ट कमिश्नर मनोज शर्मा की ओर से रिपोर्ट पेश की गई। तदोपरांत याचिका पर सुनवाई करते हुए न्यायालय ने रिपोर्ट के प्रति उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये हैं।

यह जनहित याचिका नर्मदा नदी के आसपास ३०० मीटर क्षेत्र में हुए अतिक्रमण को हटाने को लेकर दायर की गई है। याचिका में कहा गया है कि तिलवारा घाट के पास दयोदय तथा अन्य निर्माण किये गये हैं साथ ही डिंडौरी में मंत्री ओमप्रकाश धुर्वे के द्वारा नर्मदा नदी के किनारे आलीशान मकान बना रखा है जिसे याचिका में अनुचित बताते हुए न्यायालय से उचित राहत दिये जाने की प्रार्थना की गई है।