सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्कआईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: विक्रम संवत 2081 गुड़ी पड़वा (मंगलवार) से प्रारंभ हो गया है। सनातन धर्मावलंबियों ने गायत्री शक्तिपीठ भोपाल के श्रीराम स्मृति उपवन एक्यूप्रेशर पार्क में उगते सूर्य को अर्ध्य देकर नूतन वर्ष का स्वागत किया। गायत्री परिवार के सदस्यों ने इस अवसर पर मंत्रोच्चार के साथ सनातन धर्मावलंबियों को केसर चंदन तिलक लगाया और कलाई पर रक्षा सूत्र बांधा।

शांतिकुंज हरिद्वार के मध्य जोनल समन्वयक जगदीश कुलमी ने सभी को नववर्ष की मंगलकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि नव वर्ष सभी के जीवन में नव उल्लास, सुख-शांति लाए एवं राष्ट्र सशक्त, समृद्धि एवं आत्मनिर्भर बने।

जोनल समन्वयक मध्य प्रदेश राजेश पटेल ने नव वर्ष में गायत्री परिवार के रचनात्मक अभियानों को गति देने की अपील की। कार्यक्रम का संचालन सह जोनल समन्वयक प्रभाकांत तिवारी ने किया।

अमर धाकड़ ने सभी का स्वागत किया और धन्यवाद देते हुए निवेदन किया कि नूतन वर्ष में बूंद-बूंद जल बचाने, प्यासों की प्यास बुझाने, जीवनकाल में एक वृक्ष अवश्य लगाने और दीन दुखित पीड़ित मानवता की सेवा करने का संकल्प लेकर जाएं। डॉ. दयानंद ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर राम प्रकाश गुप्ता, ओमप्रकाश, अनमोल पाठक, कमलेश मिश्रा, रमेश नागर आदि उपस्थित थे।