सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, भोपाल परिसर, भोपाल की शिक्षाशास्त्र विद्याशाखा के ITEP प्रथम सत्रार्ध की छात्रा गौरी भवानी का चयन युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा युवा दिवस के अवसर पर नई दिल्ली में आयोजित होने वाले Viksit Bharat Young Leaders Dialogue – National Youth Festival, 2025 के लिए राज्य प्रतिनिधि के रूप में हुआ है । विषय – Making India the Global Manufacturing Powerhouse. उपर्युक्त आयोजन के मुख्य अतिथि भारत के यशस्वी नरेन्द्र मोदी प्रधानमन्त्री होंगे । परिसर निदेशक प्रो. रमाकान्त पाण्डेय एवं सह-निदेशक नीलाभ तिवारी ने शुभकामना प्रदान करते हुए कहा कि संस्कृत के छात्र-छात्राओं का प्रतिनिधित्व सम्पूर्ण भारत में हो रहा है । भोपाल परिसर परिवार छात्रा के मङ्गलमय जीवन की कामना करता है ।

#गौरी_भवानी #युवा_दिवस #सम्मान #प्रेरणादायक_कहानी