सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : बांग्लादेश की राजधानी ढाका के सेगुनबागीचा इलाके में बुधवार देर रात करीब 2 बजे सचिवालय में आग लग गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आग सबसे पहले सचिवालय की बिल्डिंग नंबर 7 में लगी थी। इसके बाद फैलती गई।
आग की खबर मिलते ही दमकल विभाग ने मौक पर 8 यूनिट भेज दी थी। हालांकि आग को काबू में करने के लिए बाद में दमकल की 10 और यूनिट मौके पर भेजी गई। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत से 6 घंटे बाद आग पर काबू पा लिया।
दमकल की मीडिया सेल के अधिकारी शाहजहां शिकदर के मुताबिक दमकल विभाग को रात 1:52 बजे आग लगने की जानकारी मिली थी, जिसके बाद 1:54 पर दमकल कर्मी मौके पर पहुंच गए थे। आग पर सुबह 8:05 बजे काबू पा लिया गया।
टेंकर की चपेट में आने से एक दमकल कर्मी की मौत
दमकल विभाग ने बताया कि आग पर काबू पाने के दौरान एक दमकलकर्मी टेंकर की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई। रिपोर्ट के मुताबिक वह टैंकर में पाइप लगाने जा रहा, तभी उसे एक दूसरे टेंकर ने टक्कर मार दी। इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई।
मृतक दमकल कर्मी का नाम सोहनूर जमान नयन है। वह तेजगांव फायर स्टेशन में दमकल विभाग का कर्मी था। इसके अलावा एक दूसरे दमकल कर्मी हबीबुर रहमान को पैर में चोट आई है।
आग की जांच के लिए कमेटी बनाई जाएगी
अंतरिम सरकार में गृह मंत्रालय के एडवाइजर जहांगीर आलम चौधरी ने कहा कि आग की जांच के लिए एक हाई लेवल कमेटी का गठन किया जाएगा। फिलहाल आग लगने की वजह पता नहीं चल पाई है। चौधरी ने बताया कि इस संबंध में कैबिनेट सेक्रेटरी और होम सेक्रेटरी को निर्देश दे दिए गए हैं।
ढाका का सचिवालय बांग्लादेश की सरकार का प्रमुख प्रशासनिक मुख्यालय है। इसमें कुल 8 बिल्डिंग्स हैं। आग की शुरुआत जिस 7 नंबर बिल्डिंग से हुई थी, उसमें वित्त, सड़क परिवहन, श्रम और जल मंत्रालय जैसे प्रमुख मंत्रालयों के दफ्तर हैं।
#बांग्लादेश #सचिवालयआग #अंतरराष्ट्रीयखबरें