सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल / फतेहाबाद : नहरों में पानी न आने से हो रही परेशानियों से खफा किसानों ने गुरुवार को पगड़ी संभाल जट्टा किसान संघर्ष समिति के आह्वान पर फतेहाबाद के डीसी कार्यालय पर रोष जताया। किसानों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर पानी के संकट को जल्द दूर करने की मांग की। पगड़ी संभाल जट्टा किसान संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष मनदीप नथवान ने कहा कि नहरों में पानी न आने के कारण अनेक गांवों में वॉटर वक्र्स सूखे पड़े हैं। इस कारण गांवों में पीने की पानी का भीषण संकट खड़ा हो गया है। लोगों को दूर-दराज के नलकूपाें से पानी लाने को मजबूर होना पड़ रहा है। मनदीप ने कहा कि अब नरमा व ज्वार बिजाई का समय है, लेकिन खेतों में किसानों को पानी न मिलने से किसान फसलों की बिजाई नहीं कर पा रहे हैं। नहर में पानी नहीं आएगा तो किसान आगामी फसल की बिजाई कैसे कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि गांवों से लेकर शहरों तक में पानी की कमी से आम जन त्राहि-त्राहि कर रहा है। सरकार को इस मसले का जल्द हल करना चाहिए। मनदीप नथवान ने कहा कि भाजपा सरकार बांट कर राज करना चाहती है। हम पंजाब-हरियाणा की एकता चाहते हैं। पंजाब के किसान भी हमारे साथी हैं। केंद्र सरकार को पानी की समस्या का हल करना चाहिए, मगर सरकार अपनी जिम्मेदारी से बच रही है। उन्होंने कहा कि जिले में फसल बीमा के नाम पर कम्पनियों ने लूट मचा रखी है। भट्टू क्षेत्र के किसानों को बीमा कंपनियां द्वारा क्लेम नहीं दिया जा रहा। कम्पनियां किसानों से पैसे तो काट लेती हैं, लेकिन जब क्लेम देने की बारी आती है, तो अपने हाथ खड़े कर देती हैं, जिसे किसान संघर्ष समिति किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगी। मनदीप ने कहा कि पानी और अन्य मांगों को लेकर दाे मई को हिसार में भी प्रदर्शन किया जाएगा।

#किसानप्रदर्शन #पानीकीकमी #फतेहाबाद #पगड़ीसंभालजट्टा #जलसंकट #हरियाणाखबरें #खेतीकिसानी