सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल :ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के मेलबर्न टेस्ट में मजबूत पकड़ बना ली है। दूसरी तरफ भारतीय टीम पर फॉलोऑन बचाने का खतरा मडराने लगा है। शुक्रवार को दूसरे दिन स्टंप्स तक भारत ने पहली पारी में 5 विकेट खोकर 164 रन बनाए। टीम अभी भी ऑस्ट्रेलियाई टीम से 310 रन से पीछे है। कंगारू टीम पहली पारी में 474 रन पर ऑलआउट हो गई है।
मैच के दूसरे दिन भी कुछ इंटरेस्टिंग मोमेंट्स देखने के मिले। जैसे मैच को शुरू हुए अभी एक घंटा भी नहीं हुआ था कि एक फैन मैदान में घुस आया, उसने विराट कोहली के कंधे पर हाथ रखकर बातचीत भी की। वहीं, ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ अजीब तरह से बोल्ड हो गए।
टीम इंडिया भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को श्रद्धांजली देने के लिए बांह में काली पट्टी बांधकर उतरी। पढ़िए पहले दिन के टॉप मोमेंट्स…
1. भारतीय टीम काली पट्टी बांधकर उतरी भारतीय टीम आज बांह में काली पट्टी बांधकर उतरी। खिलाड़ियों ने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को श्रद्धांजली दी। उनका गुरुवार रात निधन हो गया। वे 92 साल के थे।
2. सुरक्षा तोड़कर फैन मैदान पर घुसा दूसरे दिन के पहले सेशन के दौरान एक फैन सुरक्षा घेरा तोड़कर मैदान में घुस आया। भारतीय टीम इस समय फील्डिंग कर रही थी। तभी अचानक से कप्तान रोहित शर्मा को डराते हुए एक फैन स्टैंड से दौड़ते हुए उनके पास पहुंचा और फिर विराट कोहली के कंधे पर हाथ रखकर बातचीत किया। इस दौरान तुरंत सिक्योरिटी ने उसे पकड़ा और मैदान से बाहर कर दिया।
3. कोहली ने स्मिथ के शतक पर बधाई दी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने टेस्ट करियर का 34वां शतक लगाया। उन्होंने 101वें ओवर में नीतीश रेड्डी के ओवर में शतक पूरा किया। स्मिथ के शतक लगाते ही पूरा स्टेडियम खड़े होकर उनका अभिवादन किया जबकि विराट कोहली उनके पास गए और उनकी पीठ थपथपाकर बधाई दी।
4. अजीब तरह से बोल्ड हुए स्मिथ 115वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने 9वां विकेट गिरा। यहां स्टीव स्मिथ 140 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें आकाश दीप ने बोल्ड किया। स्मिथ बैकऑफ लेंथ बॉल को आगे निकलकर खेलना चाहते थे, बॉल ने बल्ले का अंदरूनी किनारा लिया और लुढ़कती हुई स्टंप में जा लगी। स्मिथ को कुछ समझ नहीं आया और उन्होंने बॉल को रोकने का प्रयास भी नहीं किया, क्योंकि वे पहले ही क्रीज से बाहर आ गए थे। ऐसे में वे खुद को बोल्ड होते देखते रहे।
5. रोहित के आउट होने पर झूम उठे ऑस्ट्रेलियाई फैंस मौजूदा ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रोहित शर्मा पहली बार यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग के लिए उतरे। रोहित बड़ी पारी नहीं खेल सके और बतौर ओपनर भी फेल रहे। रोहित दूसरे ओवर में पैट कमिंस की गेंद पर स्कॉट बोलैंड के हाथों कैच आउट हो गए। रोहित के आउट होते ही स्टेडियम में मौजूद ऑस्ट्रेलियाई फैंस खड़े होकर जश्न मनाए।
6. गलत कॉल पर आउट हुए यशस्वी जायसवाल भारत ने यशस्वी जायसवाल के रूप में अपना तीसरा विकेट गंवाया। जायसवाल 82 रन के स्कोर पर रन आउट हुए। उन्हें पैट कमिंस के थ्रो पर विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने रन आउट किया। 41वें ओवर में स्कॉट बोलैंड की आखिरी गेंद पर जायसवाल शॉट लगाकर दौड़ पड़े लेकिन गेंद सीधे पैट कमिंस के हाथ में गई। इस दौरान नॉन स्ट्राइक पर खड़े कोहली रन नहीं लेना चाहते थे, लेकिन जायसवाल खुद को रोक नहीं पाए। ऐसे में दोनों एक ही छोर (नॉन स्ट्राइक एंड) पर आ खड़े हुए और जायसवाल अपना विकेट गंवा बैठे।
#विराटकोहली #मैदानमेंफैन #क्रिकेट #खेलसमाचार