सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : महाराष्ट्र के भंडारा में ऑर्डनेंस फैक्ट्री में शुक्रवार सुबह 10 बजे धमाका हो गया। इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है। ब्लास्ट के कारणों का पता नहीं चल पाया है। आर्डिनेंस फैक्ट्री में ब्लास्ट की आवाज 4-5 किलोमीटर दूर तक सुनी गई। आसमान में उठता धुआं भी कई किलोमीटर दूर से दिखाई दिया।
भंडारा के कलेक्टर संजय कोलते ने बताया कि धमाके से छत गिर गई थी, जिसे JCB की मदद से हटाया जा रहा है। इसके नीचे 12 लोगों के दबे होने की आशंका है। 2 लोगों को निकाल लिया गया है। फैक्ट्री में एंबुलेंस और दमकल की गाड़ी पहुंच गई है।
ऑर्डनेंस फैक्ट्री में धमाके के बाद की तस्वीरें…
इमारत की छत ढही, 12 लोग दबे थे डिफेंस PRO के मुताबिक फैक्ट्री के हिस्से की छत गिर गई है जिसे जेसीबी की मदद से हटाया जा रहा है। वहां कुल 12 लोग दब गए थे। इनमें से 2 लोगों को बचा लिया गया है। कलेक्टर भंडारा संजय कोलते के मुताबिक आयुध निर्माणी जवाहर नगर भंडारा में हुए विस्फोट के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस को भेज दिया गया है। रेस्क्यू जारी है।
RDX बनाने वाली ब्रांच में हुआ धमाका जवाहरनगर स्थित ऑर्डनेंस फैक्ट्री की RKR की ब्रांच सेक्शन में यह ब्लास्ट हुआ है। यहां RDX बनाने के लिए किया जाता है। इसी में यह विस्फोट हुआ। मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है। जिस इमारत में विस्फोट हुआ, वह पूरी तरह नष्ट हो गई है।
टेस्टिंग फैसिलिटीज और लेबोरेटरीज भी भंडारा की इस फैक्ट्री में सेना के लिए कई तरह के जरूरी प्रोडक्ट्स बनाए जाते हैं। इनमें एसिड से लेकर कई तरह के विस्फोटक शामिल हैं। यहां टेस्टिंग फैसिलिटीज और अत्याधुनिक लेबोरेटरीज भी हैं।
महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि यह मोदी सरकार की विफलता है।
#भंडारा #ऑर्डनेंसफैक्ट्री #धमाका #महाराष्ट्र #समाचार #फैक्ट्रीहादसा