सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क– इंटीग्रेटेड ट्रेड- न्यूज़ भोपाल: अखिल भारतवर्षीय हैहय कलचुरि महासभा राष्ट्रीय स्तर पर अपना 89 वां स्थापना दिवस एवं युवक-युवती परिचय सम्मेलन 3 और 4 अगस्त 2024 को कोलार रोड स्थित एलएनसीटी विवि, (जेके अस्पताल) परिसर में आयोजित करने जा रहा है। महासभा द्वारा इस आयोजन को भव्य एवं सफल बनाने को लेकर गत दिवस एक महत्वपूर्ण बैठक सीएमई हॉल, जेके अस्पताल परिसर में आयोजित की गई जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष- जयनारायण चौकसे, पूनम चौकसे, प्रमुख संयोजक- एडवोकेट एमएल राय, कलचुरि कल्पना राय, राजाराम शिवहरे, राजन सेवाइवार, अर्जुन जायसवाल, ओपी चौकसे, बालमुकुंद चौकसे (आनंद नगर), घनश्याम चौकसे (करोंद), हरीश मालवीय, कौशल राय, हरिराम राय, विपिन चौकसे (आनंद नगर), डॉ. अनुपम चौकसे, डॉ. अशोक कुमार राय, सहित बडी संख्या में समाज के गणमान्य नागरिक शामिल हुए। बैठक में सर्वसम्मति से स्थापना दिवस समारोह, विचार गोष्ठी एवं परिचय सम्मेलन के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतू एवं आगंतुक अतिथियों के स्वागत-सत्कार, स्मारिका प्रकाशन, मंच संचालन सहित अन्य व्यवस्थाओं के लिए सहयोगी समितियों का गठन किया। गौरतलब है कि अखिल भारतवर्षीय कलचुरि महासभा समाज की सबसे पुरानी संस्था है जिसका पंजीयन 03 अगस्त 1935 को हुआ था। राष्ट्रीय अध्यक्ष जयनारायण चौकसे ने सभी नवगठित समितियों के प्रभारी, सह प्रभारियों एवं सदस्यों से अपने दायित्वों के अनुरुप कार्यों का निर्वहन करने की अपील की है। बैठक में सभी समितियों के पदाधिकारियों ने एक दूसरे को बधाई देते हुए एकजुटता के साथ काम करने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम संयोजक एमएल राय ने बताया कि कार्यक्रम के पहले दिन 3 अगस्त को अतिथी परिचय एवं दूसरे सत्र में खुला मंच और विचार गोष्ठी का आयोजन होगा। दूसरे दिन महासभा की नवगठित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह और विवाह योग्य युवक-युवतियों का नि:शुल्क परिचय सम्मेलन होगा इसके बाद कार्यक्रम का समापन होगा। आयोजकों ने बताया कि परिचय सम्मेलन में आने वाले सभी प्रत्याशियों एवं अभिभावकों को एक ही स्थान पर अलग-अलग शहरों के युवक-युवतियों को जानने एवं समझने का मौका मिलेगा। इम मौके पर प्रकाशित होने वाली स्मारिका “सहस्त्र दीप वैवाहिक विशेषांक” में कलचुरि समाज के विवाह योग्य युवक युवती अपना परिचय उपयुक्त प्रारुप में दो पासपोर्ट फोटो के साथ ईमेल- kalchurisamaj4460@gmail.com या वाटसऐप मोबाइल नंबर 9425006380 पर प्रेषित कर सकते है। साथ ही निम्न नंबरों पर भी जानकारी प्राप्त कर भेज सकते है।