भोपाल । किसानों को समय पर बिजली नहीं मिल पा रही है। पर्याप्त आपूति नहीं होने से किसान परेशान हैं लेकिन बिल पहले से अधिक आ रहे हैं। कांग्रेस ने यह आरोप लगाते हुए बिजली कंपनी के दफ्तर पर प्रदर्शन किया। फंदा ब्लॉक के कांग्रेस नेताओं ने मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के रातीबड़ स्थित कार्यालय पर प्रदर्शन किया। फंदा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विनोद राजौरिया एवं वरिष्ठ नेता राजेंद्र मंडलोई ने इस मौके पर कहा कि सरकार किसानों के हित में निर्णय लेने के बजाय उन्हें परेशान कर रही है। कोरोना काल में किसानों को बेहद परेशानी उठानी पड़ी। सरकार को कोरोना काल के बिल माफ करने चाहिए, लेकिन बिल पहले से भी अधिक आ रहे हैं। कभी भी बिजली गुल हो जाती है। प्रर्दशन के दौरान अनोखी मानसिंह, रामसिंह वर्मा, रामभरोसे राठौर एवं राजेश राजपूत सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे। नारेबाजी करते हुए किसानों को राहत देने की मांग की गई।
बैरागढ़ में कांग्रेस ने एफ वार्ड स्थित बिजली कंपनी के कार्यालय पर भी प्रदर्शन किया। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि बिजली के बढ़े हुए बिल आने से नागरिकों को परेशान होना पड़ रहा है। बिजली दरें कम करने एवं बिलों में सुधार की मांग को लेकर गत दिवस राजधानी में आयोजित प्रदर्शन में भी स्थानीय नेताओं ने भाग लिया। प्रदर्शन में शामिल होने के बाद कार्यकर्ता बिजली कंपनी के बैरागढ़ स्थित कार्यालय पर एकत्रित हुए। यहां अधिकारियों को ज्ञापन देकर बिलों में सुधार की मांग की गई। इस दौरान पूर्व पार्षद अशोक मारण, ब्लाक अध्यक्ष नानक चंदनानी, महेश गुरबानी, अशोक मोतियानी, घनश्याम लालवानी एवं राजेश लीलानी आदि मौजूद थे।