सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: एल एन मेडिकल कॉलेज मे दूसरी एकेडमिक मीट का आयोजन मुख्य अतिथि के रूप में एम्स के कार्यपालक निदेशक प्रोफेसर (डॉ) अजय सिंह ने कहा कि इमरजेंसी मेडिसिन केवल एक विज्ञान नहीं अपितु एक कॉन्सेप्ट है एवम् हर इमरजेंसी विभाग को अपनी एक SOP बनानी चाहिए जिसमे की मरीज़ के इलाज से लेकर उसके फॉलोअप तक के दिशा निर्देश होने चाहिए। उन्होंने कहा कि इमरजेंसी में शुरआती समय बहुत महत्वपूर्ण होता है और समय पर किया गया इलाज न केवल रोगी को शीघ्र ठीक करने में सहायक होता है बल्कि उसके जीवन को भी बचाता है। मीटिंग के दौरान प्रोफेसर सिंह ने अगस्त 2024 में एम्स भोपाल में होने वाली ई एम ए की नेशनल कान्फ्रेंस – EMIINDIA24 के बारे में सभी डॉक्टर्स को अवगत कराया । इससे पूर्व मुख्य अतिथि का स्वागत एल एन सी टी यूनिवर्सिटी की उप-कुलाधिपति श्रीमती पूनम चौकसे तथा एल एन मेडिकल कॉलेज की अधिष्ठाता डॉ. नलिनी मिश्रा ने किया। इस कार्यक्रम मे मध्य प्रदेश के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों के इमरजेंसी मेडिसिन विभाग के डॉक्टर्स सम्मलित हुए। इमरजेंसी मेडिसिन एक नया विभाग है जिसकी कार्यप्रणाली तथा कार्यक्षेत्र पर इस कार्यक्रम में चर्चा की गई।
इस कार्यक्रम में एम्स भोपाल, एल एन मेडिकल कॉलेज, चिरायु मेडिकल कालेज, RKDF मेडिकल कॉलेज, भोपाल मेमोरियल हॉस्पिटल, जीएमसी विदिशा, जीएमसी सागर और जबलपुर मेडीकल कॉलेज के डॉक्टर्स सम्मिलित हुए। कार्यक्रम का आयोजन एल. एन. मेडिकल कालेज के इमरजेंसी मेडिसिन विभाग द्वारा किया गया, जिसकी ऑर्गनाइजिंग चेयरपर्सन डॉ. शेहताज खान और ऑर्गनाइजिंग सेक्रेटरी डॉ. श्रुति दुबे रहीं।