सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: फिल्ममेकर एकता कपूर ने वर्कप्लेस पर महिलाओं की सुरक्षा के मुद्दे पर अपनी राय साझा की है। एकता ने कहा कि यह सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री तक सीमित नहीं है, बल्कि हर वर्क प्लेस पर महिलाओं से जुड़ा मुद्दा है। अपनी अपकमिंग फिल्म ‘द बकिंघम मर्डर्स’ के ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर एकता ने कहा कि महिलाओं को खुद सुरक्षा और समानता के लिए पहल करनी होगी।

उन्होंने हेमा कमेटी की रिपोर्ट पर भी कहा कि रिपोर्ट आएगी, लोग पढ़ेंगे, लेकिन बदलाव की शुरुआत महिलाओं को ही करनी होगी। साथ ही डायरेक्टर हंसल मेहता ने कहा कि पुरुषों की भी जिम्मेदारी है कि वे महिलाओं को बराबरी और सुरक्षा का माहौल दें।

करीना कपूर स्टारर ‘द बकिंघम मर्डर्स’ 13 सितंबर को थिएटर्स में रिलीज होगी।