सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: बुंदेलखण्ड विश्वविद्यालय मे प्रो मुकेश पाण्डेय कुलपति द्वारा किया गया सम्मान राकेश पाण्डेय निदेशक, एव समन्यवक विज्ञान एव प्रोद्योगिकी प्रकोष्ठ, माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय भोपाल । बुंदेलखण्ड विश्वविद्यालय झांसी उत्तर प्रदेश NAAC, A+ग्रेड 15 वर्ष बाद प्राप्त् किया। पर्यावरण विभाग मे विज्ञान,पर्यावरण और संचार विषय मे विद्यार्थियो, शोधकर्ताओं एव प्राध्यापकों के साथ संवाद करने का अवसर मिला ,जिसमे जल, जमीन, वन, वन्याजीवी,जंतु जैवविविधता, नवाचार, जल संरक्षण, हरा भरा परिसर,वर्षा के जल का कैसे संरक्षण किया जा सकता है आस पास के क्षेत्रो का, भारतीय प्राचीन ज्ञान विज्ञान कला संस्कृतिक और आधुनिक विज्ञान के समावेश के विज्ञान एव तकनिकी के माध्यम से समाज की सेवा मूल मंत्र है जीवन का ।
कार्यक्रम मे विनीत, स्मृति त्रिपाठी विभाग प्रमुख, अमित पाल, संदीप उपस्थित थे। मैने प्रो विनीत के साथ विश्वविद्यालय का भ्रमण किया। कई अंनुकरणीय कार्य किये गये हैं जो वास्तव मे सभी विश्वविद्यालय को करना चाहिए।इस नवाचार का श्रेय कुलपति मुकेश पाण्डेय को जाता है। विद्यार्थियो, कर्मचारियों,शिक्षकों, शोध कर्तायो से मिल कर आनंद की अमुभूति हुई। विश्वविद्यालय मे पारिवारिक वातावरण दिखा। यह समस्त संस्थायों मे होना नितांत  आवश्यक है।