सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : भोपाल मंडल के रेल प्रबंधक देवाशीष त्रिपाठी ने इटारसी स्थित इलेक्ट्रिक लोको शेड, डीजल लोको शेड एवं मंडलीय प्रशिक्षण केंद्र का व्यापक निरीक्षण किया। निरीक्षण का उद्देश्य संरक्षा, कार्यक्षमता और संरचनात्मक विकास की समीक्षा कर संचालन की गुणवत्ता और सुरक्षा को और मजबूत बनाना था।


इलेक्ट्रिक लोको शेड में उन्होंने होटल लोड कन्वर्टर, नवीनतम H12 लोको, ETP प्लांट, ट्रैक्शन मोटर सेक्शन, बोगी सेक्शन एवं ब्रेकडाउन टीम की तैयारियों का गहन अवलोकन किया। साथ ही ओवरहेड इक्विपमेंट्स (OHE) की आइसोलेशन प्रक्रिया की भी समीक्षा की गई। श्री त्रिपाठी ने कर्मचारियों की तकनीकी दक्षता की सराहना करते हुए ईमानदारी से कार्य करने का सुझाव दिया और सिविल कार्यों को समयसीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने लोको में किए गए नवाचारों को प्रस्तुत किया, जिनका उद्देश्य संचालन में ऊर्जा दक्षता और स्थिरता बढ़ाना है। इसके बाद उन्होंने मंडलीय प्रशिक्षण केंद्र का दौरा किया, जहां अमृत भारत स्पेशल ट्रेन के लिए भोपाल और जबलपुर मंडल के 13 लोको क्रू को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
उन्होंने लोको पायलटों से संवाद कर माइक्रोस्लिप, सिग्नल पासिंग एट डेंजर, विश्राम और संरक्षा जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा की। उपस्थित अधिकारियों को समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
यह निरीक्षण न केवल कर्मचारियों के मनोबल को बढ़ाने वाला रहा, बल्कि भोपाल मंडल की सुरक्षा और नवाचार प्रतिबद्धता को भी उजागर करता है।

#रेलवेनिरीक्षण #लोकोशेड #इटारसी #मंडलरेलप्रबंधक #प्रशिक्षणकेंद्र #भारतीयरेलवे #रेलसुरक्षा #तकनीकीनिरीक्षण