सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : संभागायुक्त संजीव सिंह ने स्मार्ट सिटी ऑफिस में एकीकृत यातायात प्रबंधन प्रणाली (ITMS) का निरीक्षण करते हुए ई-चालान प्रक्रिया और पेनल्टी के भुगतान की प्रणाली की जानकारी ली। उन्होंने ई-चालान के माध्यम से पेनल्टी भरने के विभिन्न तरीकों को जाना और अधिकारियों को 01 जनवरी 2025 से अब तक हुए यातायात नियम उल्लंघनों, जारी चालानों की संख्या एवं वसूली की गई राशि का विवरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने चालानों के भुगतान की नियमित निगरानी एवं फॉलोअप सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।


संभागायुक्त संजीव सिंह ने शुक्रवार को स्मार्ट सिटी ऑफिस में एकीकृत यातायात प्रबंधन प्रणाली का निरीक्षण किया एवं प्रणाली के क्रियान्वयन एवं यातायात प्रबंधन तथा शासन में इसके प्रभावी उपयोग को लेकर अधिकारियों को बैठक में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में डीसीपी ट्रैफिक संजय सिंह,राजस्व उपायुक्त किरण गुप्ता, एडीएम प्रकाश नायक, सीईओ स्मार्ट सिटी अंजू अरुण कुमार, एसडीएम रविश श्रीवास्तव एवं सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।
संभागायुक्त सिंह ने डीसीपी ट्रैफिक संजय सिंह को 31 मई तक वाहनों की चेकिंग अभियान को प्रभावी रूप से संचालित कर ओवर स्पीडिंग, रेड लाइट जंप करना, अनुचित पार्किंग और बिना वैध दस्तावेजों के वाहन चलाने जैसे मामलों में नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
संभागायुक्त सिंह ने कहा कि यातायात नियमों का पालन करना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। इससे न केवल दुर्घटनाओं में कमी आती है,बल्कि जीवन की सुरक्षा भी सुनिश्चित होती है। नियमों की अनदेखी न केवल कानून का उल्लंघन है, बल्कि यह दूसरों की ज़िंदगी को भी खतरे में डालता है। सुरक्षित यात्रा के लिए नियमों का पालन करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।

#संभागायुक्त #श्रीसिंह #एकीकृतयातायातप्रबंधनप्रणाली #यातायातनिरीक्षण #यातायातसुधार #यातायातप्रबंधन #शासन