सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: भारतीय डाक विभाग भोपाल संभाग के द्वारा स्थानीय मुख्य पोस्टमॉस्टर जनरल मध्य प्रदेश परिमंडल के शंकरदयाल शर्मा सभागार में जिला स्तरीय डाक टिकट प्रदर्शनी भोपाल पेक्स 2024 का आयोजन के मध्य किया गया , जिसकी मुख्य थीम भारत सरकार के द्वारा जारी वर्ष २०२४ के केलेंडर “ हमारा संकल्प विकसित भारत “ की थीम से प्रभावित होकर “विकसित भारत” रखी गयी थी इस दो दिवसीय दुर्लभ डाक टिकट प्रदर्शनी में बड़ी संख्या में स्कूली छात्र छात्राओं, गणमान्य नागरिकों द्वारा उत्साहपूर्वक भाग लिया गया है एवं इस रोचक ज्ञानवर्धक प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया, डाक विभाग के द्वारा समय समय पर देश और समाज की महत्वपूर्ण विभूतियों , प्रतिष्ठित संस्थानों, महत्वपूर्ण घटनाओं पर विशेष कवर जारी किये जाते हैं |
शिक्षा से सम्बंधित मध्यभारत की प्रतिष्ठित सेज यूनिवर्सिटी पर एक विशेष कवर जारी किया गया , इस अवसर पर मुख्य पोस्टमॉस्टर जनरल विनीत माथुर , पोस्टमॉस्टर जनरल जबलपुर परिक्षेत्र ब्रजेश कुमार, निदेशक डाक सेवाए पवन कुमार डालमिया, भोपाल डाक संभाग प्रमुख जे एस राजपूत , सेज ग्रुप की कार्यकारी निदेशक शिवानी अग्रवाल एवं भोपाल शहर के प्रमुख फिलाटेलिस्ट अरविन्द खोडके एवं एस एच खान , समापन कार्यक्रम में उपस्थित थे
इस अवसर पर विभिन्न श्रेणियों में डाक टिकट प्रदर्शित करने वाले डाक टिकट संग्राहकों के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शों को पुरस्कृत किया गया एवं समस्त सहभागियों को पुरस्कार भी विभाग की और से प्रदान किए गए, स्कूली बच्चो की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से प्रदर्शनी स्थल पर निबंध, स्टेम्प डिजाईन एवं प्रश्नमंच की प्रतियोगिताये कराई गई जिनके विजेता छात्र छात्राओं को भी पुरस्कृत किया गया |
इस डाक टिकट प्रदर्शनी में बहुरंगी विषयों पर विविधतापूर्ण डाक टिकट प्रदर्शित किये गए हैं, जिनमे २०० देशों के राष्ट्रीय ध्वज वर्ष 1948 के गाँधी पर 4 दुर्लभ स्टेम्प पुरे विश्व के रेल इंजनो के प्रकार, आज़ाद हिन्द फौज सम्बन्धी टिकट ,भोपाल एस्टेट से सम्बंधित दुर्लभ सैकड़ो बरस पुराने पोस्टकार्ड ,बुद्धा जन्मस्थान से लेकर निर्वाण तक के स्टैंप, 1962 से लेकर 2024 तक के भारत के अंतरिक्ष अभियान,मेजर ध्यानचंद से लेकर मनु भाकर तक के ओलम्पिक विजेताओं के कवर एवं केंसिलेशन इत्यादि प्रदर्शित किये गए हैं इस विविधता पूर्ण आयोजन की समाप्ति पर मुख्य अतिथि विनीत माथुर ने ऐसे आयोजनों की सार्थकता पर प्रकाश डालते हुये वर्ष भर फिलाटेली विधा की जनमानस में पैठ बनाने हेतु ऐसे आयोजनों को करने पर बल दिया गया एवं भोपाल संभाग को इस कार्यक्रम के सफल आयोजन की बधाई डी गयी |