सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: केंद्र सरकार के हस्तक्षेप के बाद MCD की 12 वार्ड समितियों के चुनाव आज ही कराए जाएंगे। उपराज्यपाल वीके सक्सेना के निर्देश पर MCD आयुक्त अश्वनी कुमार ने सभी जोन के उपायुक्तों को पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया है। इससे पहले मेयर शैली ओबराय ने चुनाव प्रक्रिया पर आपत्ति जताते हुए पीठासीन अधिकारी नियुक्त करने से इनकार कर दिया था। इसके बाद केंद्र सरकार ने उपराज्यपाल को यह अधिकार सौंप दिया, जिससे चुनाव आज ही आयोजित किए जा रहे हैं।

गुलाम नबी आजाद की पार्टी DPAP ने जारी की दूसरी लिस्ट:
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए गुलाम नबी आजाद की पार्टी डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (DPAP) ने अपनी दूसरी लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में 10 कैंडिडेट्स के नाम हैं। गांदरबल सीट पर DPAP ने नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला के सामने कैसर सुल्तान गनई को उतारा है। इससे पहले DPAP ने 13 कैंडिडेट्स की पहली लिस्ट जारी की थी।