सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: दिल्ली नगर निगम (MCD) की स्टैंडिंग कमेटी की अंतिम खाली सीट के लिए आज 1 बजे चुनाव होगा। यह चुनाव गुरुवार को होना था, लेकिन मेयर शैली ओबेरॉय ने सदन की कार्यवाही को 5 अक्टूबर तक स्थगित कर दिया था। इसके बाद LG वीके सक्सेना ने मेयर के इस फैसले को पलटते हुए चुनाव कराने का निर्देश दिया।

स्टैंडिंग कमेटी की सीट भाजपा नेता कमलजीत सहरावत के सांसद चुने जाने के बाद खाली हुई थी। गुरुवार को हंगामे के बीच पार्षदों की तलाशी ली गई, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया। मेयर ने सुरक्षा जांच पर आपत्ति जताते हुए सदन स्थगित कर दिया था, लेकिन LG ने निर्देश दिया कि चुनाव आज ही कराया जाएगा।

AAP नेता मनीष सिसोदिया ने LG के इस फैसले पर नाराजगी जताते हुए इसे लोकतंत्र की हत्या करार दिया। वहीं, भाजपा ने AAP पर चुनाव से भागने का आरोप लगाया।