भोपाल । रजधानी भोपाल में डीआईजी इरशाद वली ने वाहन चालको की परेशानियो, ट्रैफिक जाम सहित अन्य समस्याओ को ध्यान मे रखते हुए ट्रैफिक पुलिस को किसी भी चौराहे या कहीं भी खड़े होकर वाहन चेकिंग के नाम पर लोगों को परेशान नहीं करने के निर्देश दिये थे। इसके अनुसार चेकिंग के नाम पर चालान काटे जाने की कार्यप्रणाली को तत्काल प्रभाव से बंद करने के निर्देश दिए गये। वही यह निर्देश भी दिये गये थे, कि इसके बाद भी यदि कहीं से इस तरह की चेकिंग की जाती है,, तो फिर संबंधित के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाएगी। इसके 24 घंटे के भीतर ही तीन पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की गई है। जानकारी के अनुसार डीआईजी के निर्देश के आने के बाद भी टीआई, एएसआई और एक कॉन्स्टेबल मंगलवार सुबह 11 बजे रेत घाट पर चेकिंग के दौरान वाहन चालको से कागजत मांग रहे थे। इसकी शिकायत मिलते ही अफसरो ने तीनों को लाइन अटैच कर दिया। डीआईजी भोपाल इरशाद वली ने सोमवार को निर्देशित करते हुए कहा था कि ट्रैफिक व्यवस्था चेकिंग में लगे अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा चेकिंग के दौरान वाहनों को रोककर उनके पेपर आदि देखे जाते हैं। इस कारण चेकिंग स्थल पर जाम की स्थिति बन जाती है, जिससे आमजन को परेशानी होती है। यातायात व्यवस्था में लगे अधिकारी/कर्मचारियों को वाहन चालकों के पेपर आदि चेक करने की आवश्यकता नहीं है। ट्रैफिक में लगे सभी अधिकारी/कर्मचारियों की जिम्मेदारी है, कि नियमानुसार वाहन संचालित होते रहे। बताया गया है कि डीआईजी को वाहन चेकिंग के कारण ट्रैफिक जाम की शिकायतें मिली थी। वहीं पुलिस का पहला काम ट्रैफिक को सुचारू रूप से चलाए रखने का है, इस कारण यह निर्देश दिए हैं। हालांकि आदेश मे यह भी कहा गया कि वाहन यातायात के नियमो का उल्लंधन करेन वाले वाहन चालको पर उनके विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के तहत ड्यूटी पर तैनात अधिकारी/कर्मचारी वैधानिक कार्रवाई कर सकते हैं। ओर यातायात व्यवस्था में ड्यूटी के दौरान सिर्फ बीडीपी पोर्टल के माध्यम से यह चेक किया जाएं कि वाहन चोरी अथवा अपराध में लिप्त तो नहीं है। यदि कोई भी वाहन चालक दोनों में से किसी भी शामिल पाया जाता है, तो उसके विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जाए। इसके साथ ही यह निर्देश भी दिये गये है कि इसके अतिरिक्त किसी भी वाहन चालक से कागजात मांगे जाने की जरूरत नहीं है। अगर इस आदेश का पालन नहीं किया जाता है, और कोई शिकायत आती है, तो संबंधित अधिकारी/कर्मचारी के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। इस आदेश का उल्लंघन करने पर 24 घंटे में तीन पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की गई है।