सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी का दीक्षांत समारोह गुरुवार दोपहर 3.10 बजे शुरू होगा, जिसमें मुख्य अतिथि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 46 टॉपर्स को गोल्ड मेडल प्रदान करेंगी। समारोह में कुलाधिपति मंगूभाई पटेल और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी उपस्थित रहेंगे।
राष्ट्रपति समारोह में 150 से अधिक पीएचडी शोधार्थियों के साथ ग्रुप फोटो भी खिंचवाएंगी। मेडल और डिग्री प्राप्त करने वाले छात्रों को कार्यक्रम से दो घंटे पहले पहुंचना होगा। समारोह 1 घंटे 20 मिनट चलेगा, जिसके बाद थोड़ी देर के लिए ब्रेक होगा। इसके बाद कुलपति प्रो. रेणु जैन पीएचडी शोधार्थियों को डिग्री प्रदान करेंगी।
समारोह की औपचारिकता
समारोह की शुरुआत में टॉपर्स, सीनियर प्रोफेसर, डीन, और कार्यपरिषद सदस्य प्रोसेशन के साथ पहुंचेंगे। इस प्रोसेशन में शामिल प्रोफेसरों के साथ राष्ट्रपति का ग्रुप फोटो भी लिया जाएगा। समारोह में इंजीनियरिंग, साइंस, आर्ट्स, कॉमर्स, और मैनेजमेंट जैसे विभिन्न कोर्स के 2023 में टॉप करने वाले छात्रों को गोल्ड मेडल से सम्मानित किया जाएगा।
टॉपर्स की संख्या
सत्र 2022-23 में कुल 96 टॉपर्स हैं, लेकिन केवल 46 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है, इसलिए वे ही इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस साल लगभग 100 टॉपर्स की सूची हर साल जारी होती है। 11 छात्राओं और दो छात्रों के नाम सिल्वर मेडल पाने वालों में भी शामिल हैं।
आईएमएस की छात्रा मुस्कान पारिक, एमए की आसरा हुसैन, बीए संस्कृत की टॉपर डिम्पल यादव, और कॉमर्स के यश शर्मा को दो-दो गोल्ड मेडल मिलेंगे।
यह समारोह न केवल छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है, बल्कि यह विश्वविद्यालय की शैक्षणिक उपलब्धियों का भी प्रतीक है।