सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: मौसम विभाग ने सोमवार को देश के 10 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, और झारखंड में बहुत भारी बारिश की संभावना जताई गई है। मध्य प्रदेश के भोपाल और जबलपुर समेत 38 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी हुआ है। वहीं, राजस्थान के 15 जिलों में भी भारी बारिश की आशंका है।
उत्तर प्रदेश में 5 दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण सरयू, शारदा, गंगा और घाघरा नदियां उफान पर हैं, जिससे 190 गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। वाराणसी में 25 हजार लोग बाढ़ से प्रभावित हैं, वहीं लखीमपुर में शारदा नदी के उफान से 1 लाख लोग फंसे हुए हैं।
हिमाचल प्रदेश में मानसून का कहर
हिमाचल प्रदेश में 21 सितंबर तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। अब तक मानसून के इस सीजन में 171 लोगों की जान जा चुकी है और 30 लोग अब भी लापता हैं। मौसम विभाग ने 18 सितंबर को हिमाचल के 6 जिलों में भारी बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है।
देशभर में मौसम का हाल
देशभर में कई जगहों पर मानसून का कहर जारी है। वाराणसी में गंगा का जलस्तर चेतावनी के स्तर से ऊपर चला गया है और 85 घाट जलमग्न हो चुके हैं। प्रयागराज में गंगा और यमुना नदियां उफान पर हैं, जिससे लोग अपने घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर जाने को मजबूर हैं।
17 सितंबर को 7 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने 17 सितंबर को मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक और केरल में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। पूर्वी मध्य प्रदेश में 12 सेमी तक और अन्य राज्यों में 7 सेमी तक बारिश की संभावना है।
मानसून 16 दिन और रहेगा सक्रिय
आमतौर पर मानसून 18 सितंबर से राजस्थान से वापसी करना शुरू कर देता है, लेकिन इस बार यह 16 दिन और सक्रिय रहेगा, जिससे सितंबर के अंत तक देश में भारी बारिश देखने को मिलेगी।