सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल :📍 शनिवार रात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ से 18 लोगों की मौत हो गई, जिनमें 4 बच्चे भी शामिल हैं। हादसे में 25 से ज्यादा लोग घायल हुए। लेकिन, हादसा कैसे हुआ? इस पर तीन अलग-अलग बयान सामने आए हैं!
🚨 ⿡ दिल्ली पुलिस – दो ट्रेनों के मिलते-जुलते नाम से यात्री भ्रमित होकर 16 नंबर प्लेटफॉर्म की तरफ भागे!
🚨 ⿢ रेलवे CPRO – “फुटओवर ब्रिज पर एक यात्री फिसला, जिससे भगदड़ मच गई।”
🚨 ⿣ केंद्रीय मंत्री – “फर्जी खबर फैलने से भगदड़ हुई, इसकी भी जांच हो रही है।”
🎥 CCTV फुटेज सील कर दो सदस्यीय जांच कमेटी बनाई गई है।
⚠ मुख्य वजहें:
⿡ ट्रेनों की देरी और भीड़ नियंत्रण में लापरवाही।
⿢ अनाउंसमेंट में भ्रम, यात्रियों में अफरा-तफरी।
⿣ स्टेशन प्रशासन ने कंट्रोल रूम तक नहीं बनाया!
🗣 चश्मदीदों के अनुसार, पुलिस ने मदद की बजाय कहा – “जान बचानी है तो लौट जाओ!”
🔴 LG ने पहले मौत की पुष्टि की, फिर ट्वीट एडिट कर दिया! PM मोदी ने संवेदना जताई।
📌 क्या प्रशासन की लापरवाही से यह हादसा हुआ? आपकी राय कमेंट में बताइए!
🔔 लाइक, शेयर और सब्सक्राइब ज़रूर करें! 🙏

#नईदिल्लीरेलवेहादसा #रेलवेभगदड़ #दिल्लीस्टेशन #यात्रीसुरक्षा #रेलवेप्रशासन #सरकारीबयान #CCTVजांच #रेलवेअनाउंसमेंट #भगदड़काकारण #PMमोदी #दिल्लीLG #यात्रीभीड़ #फुटओवरब्रिज #रेलवेहादसा #सुरक्षाव्यवस्था #स्टेशनप्रबंधन #आपातस्थिति #रेलयात्री #रेलवेसमाचार #जांचकमेटी