सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: लोकसभा चुनाव के बाद डॉ. मोहन यादव सरकार जल्द केबिनेट और राज्यमंत्रियों को जिला का प्रभार सौंपने जा रही है। दो-तीन मंत्रियों के विभाग में भी बदलाव करने की तैयारी है। हाल ही में मंत्री बनाए गए रामनिवास रावत को नया विभाग आवंटित किया जा सकता है।
इसी सिलसिले में बुधवार को सीएम मोहन यादव दिल्ली पहुंचे और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की। सीएम राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश से भी मिले। सूत्रों की मानें तो मंत्रिमंडल में शामिल वरिष्ठ मंत्रियों को दो-दो जिलों का प्रभार दिया जा सकता है। मंत्रियों के प्रभार वाले जिलों की आपस में दूरी 100 से 150 किमी से ज्यादा नहीं होगी। मंत्रियों को जिलों का प्रभार देने का मामला पिछले कुछ माह से लटका हुआ था।