सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज से अमीर खुसरो की स्मृति में अंतरराष्ट्रीय सूफी संगीत महोत्सव शुरू होगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज शाम इस महोत्सव की की शोभा बढ़ाएंगे। नई दिल्ली की सुंदर नर्सरी में शाम साढ़े सात बजे भव्य सूफी संगीत समारोह ‘जहान-ए-खुसरो 2025’ का आगाज होगा। यह जानकारी भारत सरकार के पत्र एवं सूचना कार्यालय (पीआईबी) की विज्ञप्ति में दी गई है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने भी अपने एक्स हैंडल पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के इस कार्यक्रम का सचित्र विवरण साझा किया है।
पीआईबी की विज्ञप्ति के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी आज शाम लगभग 7:30 बजे सुंदर नर्सरी, नई दिल्ली में भव्य सूफी संगीत समारोह जहान-ए-खुसरो 2025 में हिस्सा लेंगे। प्रधानमंत्री देश की विविध कला और संस्कृति को बढ़ावा देने के प्रबल समर्थक हैं। इसी क्रम में वो जहान-ए-खुसरो में हिस्सा लेंगे। जहान-ए-खुसरो-2025 सूफी संगीत, कविता और नृत्य को समर्पित अंतरराष्ट्रीय महोत्सव है।
भारत सरकार के पत्र एवं सूचना कार्यालय के अनुसार, यह महोत्‍सव अमीर खुसरो की विरासत का जश्न मनाने के लिए दुनिया भर के कलाकारों को एक साथ ला रहा है। महोत्सव का आयोजन रूमी फाउंडेशन ने किया है। इसे 2001 में प्रसिद्ध फिल्म निर्माता मुजफ्फर अली ने शुरू किया था। इस साल यह अपनी 25वीं वर्षगांठ मनाएगा। इसका समापन दो मार्च को होगा।
इस अंतरराष्ट्रीय महोत्सव में प्रधानमंत्री टीईएच बाजार (टीईएच- हस्तनिर्मित वस्तुओं को बढ़ावा) का भी जायजा लेंगे। टीईएच बजार में एक जिला-एक उत्पाद से जुड़े शिल्प और देशभर से विभिन्न उत्कृष्ट कलाकृतियों के साथ-साथ हस्तशिल्प और हथकरघा पर लघु फिल्में आदि दिखाई जाएंगी।

#सूफीसंगीत #दिल्ली #संगीतमहोत्सव #प्रधानमंत्रीमोदी #SufiMusic #DelhiFestival #MusicFestival