सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : दिल्ली भाजपा ने अपने X प्रोफाइल पर जॉली एलएलबी-2 मूवी का स्पूफ वीडियो शेयर किया। इसके जरिए उन्होंने एक बार फिर अरविंद केजरीवाल को चुनावी हिंदू बताया। वीडियो में केजरीवाल को कहते सुना जा सकता है कि उन्होंने हिंदुओं का अपमान किया है।
इससे पहले भी भाजपा ने केजरीवाल को भूलभुलैया फिल्म का एडिटेड पोस्टर जारी करके केजरीवाल को चुनावी हिंदू बताया था। इसके जवाब में AAP ने अमित शाह को चुनावी मुसलमान बताते हुए पोस्टर जारी किया था।
दिल्ली में चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। 5 फरवरी को सभी 70 सीटों पर वोटिंग होगी। वहीं, 8 फरवरी को नतीजे घोषित किए जाएंगे। दिल्ली विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 23 फरवरी को खत्म हो रहा है।
दिल्ली भाजपा की आज दूसरी लिस्ट आ सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसमें 30 उम्मीदवारों का ऐलान किया जा सकता है। पार्टी लोकसभा सांसद मीनाक्षी लेखी को भी उम्मीदवार बना सकती है। वहीं, नूपुर शर्मा को भी कैंडिडेट बनाया जा सकता है।
#दिल्लीचुनाव #विधानसभाचुनाव #राजनीति