सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: देवी अहिल्या विश्वविद्यालय
यूनिवर्सिटी (DAVV) ने बीकॉम, बीए, बीएससी और बीबीए सहित अन्य यूजी कोर्स की फर्स्ट ईयर की परीक्षा की तारीख बढ़ा दी है। पहले 20 अगस्त को प्रस्तावित परीक्षा अब 24 अगस्त को होगी। राखी 19 अगस्त को होने के कारण, इंदौर के बाहर के स्टूडेंट्स ने परीक्षा की तारीख बदलने की मांग की थी, क्योंकि वे त्योहार के बाद लौटने में समय लगाते हैं। इसके अतिरिक्त, कॉलेजों ने परीक्षा के लिए आवश्यक ऑब्जर्वर और ड्यूटी स्टाफ की कमी की बात भी कही थी।
इस बदलाव से कुल 61 हजार स्टूडेंट्स प्रभावित होंगे, जिनमें बीकॉम के 21 हजार, बीए के 18 हजार और बीएससी के 12 हजार स्टूडेंट्स शामिल हैं। नए शेड्यूल को मंगलवार को DAVV की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है।