सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: दमोह संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस के संभावित उम्मीदवारों की रेस में शामिल रहीं जिला पंचायत अध्यक्ष रंजीता गौरव पटेल ने आज भोपाल में बीजेपी की सदस्यता ले ली। प्रदेश भाजपा कार्यालय में पूर्व गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल ने उन्हें बीजेपी की सदस्यता दिलाई।
इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा आप सभी का बीजेपी परिवार में स्वागत है। पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरे देश में लोग बीजेपी जॉइन कर रहे हैं। एमपी में यह अभियान बड़ी तेजी से चल रहा है। जिन लोगो ने राम मंदिर का आमंत्रण अस्वीकार किया ऐसे लोगो को सब छोड़ रहे है। पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि सभी का बीजेपी में स्वागत है। सबको अब बीजेपी की जीत के लिए एकजुट होना है।
कटनी, दमोह के नेताओं ने जॉइन की बीजेपी
दमोह के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष शिवचरण पटेल, पूर्व जनपद अध्यक्ष हटा अनुष्का राय, पूर्व कोऑपरेटिव बैंक दमोह के अध्यक्ष गौरव पटेल, NSUI हटा के पूर्व अध्यक्ष संदीप राय, हटा के पूर्व जनपद उपाध्यक्ष बद्री व्यास, बटियागढ़ के जनपद सदस्य नंदकिशोर आठ्या सहित कई सरपंचों और जनप्रतिनिधियों ने भाजपा की सदस्यता ली। कटनी जिले की बहोरीबंद विधानसभा के सीनियर लीडर शंकर महतो ने भाजपा में घर वापसी की। शंकर महतो ने विधानसभा चुनाव के पहले कांग्रेस जॉइन कर ली थी लेकिन टिकट ना मिलने पर उन्होंनें बसपा की सदस्यता लेकर विधानसभा का चुनाव लड़ा था।
छतरपुर के 250 कांग्रेसी बीजेपी में हुए शामिल
बुधवार को छतरपुर जिले के बसारी में आयोजित बुन्देली उत्सव में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और खजुराहो सांसद वीडी शर्मा के समक्ष कांग्रेस के पूर्व विधायक शंकर प्रताप सिंह बुंदेला के साथ उनके पुत्र और पूर्व जनपद अध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह बुंदेला, सटई नगर परिषद की अध्यक्ष माया राजेश शर्मा, कांग्रेस सेवादल के जिलाध्यक्ष राजेश शर्मा, पूर्व साडा अध्यक्ष अवध अवस्थी, डॉ. मुराद अली, देवेंद्र प्रताप सिंह दिल्लू राजा, जिला कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष लखन दुबे, पूर्व जनपद उपाध्यक्ष इन्द्रदेव सिंह पप्पू राजा, डॉ. महेश सैनी, पंकज गुप्ता, पूर्व जनपद उपाध्यक्ष ओमशरण पटेल सहित 250 से ज्यादा कांग्रेस नेताओं, कार्यकर्ताओं ने भाजपा की सदस्यता ली।
बीजेपी की सदस्यता लेने के बाद दमोह की जिला पंचायत अध्यक्ष रंजीता गौरव पटेल ने दैनिक भास्कर से चर्चा की।
सवाल- दमोह से कांग्रेस की संभावित लोकसभा प्रत्याशी के तौर पर नाम चल रहा था, फिर अचानक बीजेपी जॉइन कर ली?
रंजीता- नाम जनता ने भेजा था मैंने न ही नाम दिया था और न ही नाम हटाया है।
सवाल- क्या आपने कांग्रेस को चुनाव लड़ने से मना कर दिया था?
रंजीता- नहीं, मैंने मना नहीं किया था।
सवाल- कांग्रेस ने आपको टिकट क्यों नहीं दिया?
रंजीता- ये तो शीर्ष नेतृत्व को पता होगा कि हमें टिकट क्यों नहीं दिया। लेकिन, मैंने नाम नहीं भेजा था, मेरा नाम जनता ने भेजा था।
सवाल- बीजेपी जॉइन करने के पीछे कोई खास वजह?
रंजीता- वजह कुछ नहीं है। लेंकिन, बीजेपी की जो नीतियां हैं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भारत को विकसित राष्ट्र बनाने और विकसित भारत बनाने और सनातन धर्म को आगे ले जाने का संकल्प है। उसमें छोटा सा योगदान देना चाहती हूं।