सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ई प्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: iPhone को दुनिया के सबसे बेस्ट फोन में से एक माना जाता है. इसका डिजाइन और लुक काफी यूनिक होता है. ज्यादातर लोग आईफोन को खरीदना चाहते हैं. लेकिन, कीमत ज्यादा होने के चलते हर किसी के लिए इसे खरीद पाना संभव नहीं होता. आईफोन में कई ऐसे बेहतरीन फीचर्स होते हैं, जो किसी और फोन में नहीं मिलते. iPhone के कैमरा को बेस्ट माना जाता है. इसकी फोटो क्वालिटी बहुत अच्छी होती है |

लाइव फोटो को वीडियो में बदलने की सुविधा

iPhone में यूजर्स को अपने लाइव फोटो को वीडियो में बदलने की सुविधा मिलती है. लाइव फोटोज कुछ सेकंड के मूवमेंट और साउंड को कैप्चर करता है और फिर उसे एक वीडियो में बदल देता है. इस वीडियो को आप अपनो दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर भी कर सकते हैं. लेकिन, कई लोगों को इसका तरीका नहीं मालूम होता है, जिससे वे इसका फायदा नहीं उठा पाते. अगर आपको इसका प्रोसेस नहीं मालूम है तो परेशान मत होइए. हम आपको इसका स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस बताते हैं |

लाइव फोटो को वीडियो में बदलने का तरीका

  1. फोटो ऐप खोलें – सबसे पहले अपने iPhone पर फोटो ऐप को लॉन्च करें |
  2. Live Photo चुनें – उस Live Photo पर टैप करें जिसे आप वीडियो में बदलना चाहते हैं |
  3. शेयरिंग मेनू एक्सेस करें – फिर निचे बाएं कोने में शेयर बटन पर टैप करें |
  4. सेव करें – शेयरिंग ऑप्शंस को नीचे स्क्रॉल करें और “Save as Video” पर क्लिक करें |
  5. पुराना वर्जन – iOS के पुराने वर्जन में आपको तीन डॉट्स पर क्लिक करना होगा और फिर “Save as Video” ऑप्शन को चुनना होगा |
  6. सेव – इसके बाद लाइव फोटो एक छोटे वीडियो में कन्वर्ट हो जाएगा और फोटो ऐप में सेव हो जाएगा
  7. शेयर करें – आप अपने इस वीडियो को अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों के साथ शेयर कर सकते हैं या अन्य प्रोजेक्ट्स में इसका इस्तेमाल कर सकते हैं |
  1. #iPhoneटिप्स #लाइवफोटो #वीडियोनिर्माण #तकनीकीमार्गदर्शिका #iOS