सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ई प्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के नवीन परिसर माखनपुरम बिशनखेड़ी के चाणक्य भवन में संविधान दिवस मनाया गया ।
इस अवसर पर संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहेब डॉ.भीमराव अंबेडकर के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर पुष्पांजलि दी गई ।
विवि. के कुलसचिव अविनाश वाजपेयी ने इस अवसर पर संविधान प्रस्तावना का वाचन कर सभी को शपथ दिलाई । कार्यक्रम में अनुसूचित जाति-जनजाति प्रकोष्ठ के संयोजक प्रदीप डहेरिया ने संविधान के बारे में विस्तार से अपने विचार व्यक्त किए एवं आज के दिवस की महत्ता पर प्रकाश डाला ।
सेल के सह-संयोजक ज्ञानेश्वर ढोके ने उपस्थित जनों का आभार ज्ञापित किया । इस मौके पर विश्वविद्यालय के विभागाध्यक्ष, शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी एवं विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
#संविधानदिवस #एमसीयू #भारतीयसंविधान #राष्ट्रीयकार्यक्रम