सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: देश के प्रथम गृह मंत्री रहे महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, लोह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि पर प्रदेष कांग्रेस मुख्यालय में कांग्रेसजनों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर उनका पुण्य स्मरण किया।
कांग्रेसजनों ने महान सैनानी सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी पुण्यतिथि पर स्मरण करते हुये कहा कि वे देष के पहले उपप्रधानमंत्री और गृहमंत्री रहे। स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद देशी रियासतों का एकीकरण कर अखंड भारत के निर्माण में उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है। उन्होंने बिना की जंग के देष की सभी छोटी-बड़ी रियासतों का भारतीय संघ में विलीनीकरण करके भारतीय एकता का निर्माण किया। उन्होंने पीएम की पक्ति से स्वयं को बहुत दूर रखा और देशहित के लिए काम करते रहे, जिसकी वजह से वो भारत के ‘लौह पुरुष’ के रूप में विख्यात हुये। भारत की एकता और अखंडता में योगदान के क्षेत्र में सर्वाेच्च नागरिक का पुरस्कार सरदार वल्लभ भाई पटेल को प्राप्त हुआ और भारतीय गणतंत्र के संस्थापक पिता के रूप में भी उन्हें जाना जाता है।
पुण्यतिथि कार्यक्रम में प्रदेष कांग्रेस के पदाधिकारीगण सर्वश्री राजीव सिंह, पूर्व मंत्री पी.सी. शर्मा, सेवादल के अध्यक्ष योगेष यादव, प्रवीण सक्सेना, तनय अग्रवाल, मुईनउद्दीन सिद्वीकी, अभिषेक शर्मा, मुकेष बंसल सहित अन्य कांग्रेसजन उपस्थित थे।

#सरदारपटेल #पुण्यतिथि #कांग्रेस #श्रद्धांजलि