सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : बोर्ड ऑफिस चौराहे पर भीमराव अंबेडकर के अपमान के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया। कांग्रेस नेताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और अंबेडकर के अपमान की कड़ी आलोचना की। प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और अंबेडकर के योगदान को सम्मानित किया जाए। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने काले झंडे भी लहराए और शांतिपूर्वक विरोध जताया।
#कांग्रेस #अंबेडकर #धरनाप्रदर्शन #राजनीति #अपमान