सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : अहमदाबाद (गुजरात) के ऐतिहासिक साबरमती आश्रम में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित कांग्रेस पार्टी का 84वां अधिवेशन रविवार को सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। दो दिवसीय इस गरिमामय कार्यक्रम में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी सहित कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे।


मध्यप्रदेश कांग्रेस के महामंत्री संगठन निदेशक संजय कामले ने बताया कि अधिवेशन में मप्र से कुल 93 डेलीगेट्स ने भाग लिया, जिनमें प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, दिग्विजय सिंह सहित वरिष्ठ नेता शामिल रहे। अधिवेशन में संगठन की मजबूती हेतु कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किए गए। जिला अध्यक्षों को अधिक सशक्त बनाने और संगठन को ज़िला स्तर पर केंद्रित करने का प्रस्ताव भी पारित हुआ।
राहुल गांधी ने जातिगत जनगणना की आवश्यकता पर बल देते हुए भाजपा और आरएसएस पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने संविधान की रक्षा के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं से संघर्ष का आह्वान किया। वहीं, खरगे ने महाराष्ट्र में मतदाता सूची में गड़बड़ियों पर सख्त कार्रवाई की आवश्यकता बताई।कार्यक्रम में मप्र सहित देशभर के कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए और कांग्रेस संगठन को मजबूत करने के संकल्प के साथ अधिवेशन का समापन हुआ।

#कांग्रेस #84वांअधिवेशन #अहमदाबाद #राजनीतिकसभा #कांग्रेसअधिवेशन #भारतीयराजनीति