सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में एडीएम सिद्धार्थ जैन, अंकुर मेश्राम, एडीएम प्रकाश नायक, डिप्टी कलेक्टर मोहम्मद इकबाल, निधि चौकसे, अजय शर्मा एवं अन्य अधिकारियों ने जिले से जनसुनवाई में आए नागरिकों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान अनेक समस्याओं का निराकरण मौके पर ही कर दिया गया। जनसुनवाई में आए नागरिकों से 108 आवेदन प्राप्त हुए।
जनसुनवाई में आये 80 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग आवेदक मोतीलाल निवासी-टीला जमालपुरा को कलेक्टर कौशलेंद्र सिंह के आदेशानुसार सामाजिक न्याय नि:शक्तजन कल्याण विभाग के संयुक्त संचालक आर.के. सिंह द्वारा ट्राई साईकिल प्रदान की गई।
एडीएम सिद्धार्थ जैन, अंकुर मेश्राम, प्रकाश नायक श्री भूपेंद्र गोयल ने जनसुनवाई में आए हर एक आवेदक से धैर्यपूर्वक उनकी समस्याओं पर चर्चा की और उन्हें उनके शीघ्र निराकरण का आश्वासन भी दिया। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को नागरिकों से प्राप्त आवेदनों पर संवेदनशील रूख अपनाते हुए निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने आवेदकों की समस्याओं पर संबंधित क्षेत्र के अधिकारियों को कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

#जनसुनवाई, #कलेक्टर, #समस्याएं, #स्थानीय_प्रशासन