सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने सीएम हेल्पलाइन, समय-सीमा पत्रों और समाधान ऑनलाइन की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की। बैठक में उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सीएम हेल्पलाइन पर प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध निराकरण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत सभी एसडीएम को सर्वे कार्य शीघ्र पूरा कर शिविरों के आयोजन की रूपरेखा तैयार करने और पात्र हितग्राहियों को लाभांवित करने के निर्देश दिए।
शिविरों के प्रचार-प्रसार पर दिया जोर
कलेक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के अंतर्गत नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों में शिविरों का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए ताकि शत-प्रतिशत पात्र हितग्राही सरकार की योजनाओं का लाभ ले सकें। उन्होंने सभी एसडीएम को शिविरों का औचक निरीक्षण करने के भी निर्देश दिए।
राजस्व महाअभियान 3.0 में प्रगति के निर्देश
कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान में विभागीय समन्वय के साथ कार्य करें और सभी व्यवस्थाओं को समय पर पूरा करें। साथ ही राजस्व महाअभियान 3.0 में भी तेजी लाने के निर्देश दिए।
बैठक में सीईओ जिला पंचायत ऋतुराज सिंह सहित समस्त एडीएम, एसडीएम और अन्य जिला अधिकारी उपस्थित रहे। कलेक्टर ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य शासन की हितग्राहीमूलक योजनाओं का लाभ समस्त पात्र हितग्राहियों तक पहुंचाना है।
#सीएमहेल्पलाइन #जनकल्याणअभियान #प्रशासनिकबैठक