सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने मीरवाइज उमर फारूक के ससुर डॉ. गुलाम सिब्तैन मसूदी के निधन पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर संवेदना व्यक्त करते हुए कहा, “अल्लाह डॉ. मसूदी को जन्नत में सर्वोच्च स्थान प्रदान करे। मीरवाइज और उनके चाहने वालों के प्रति मेरी संवेदनाएं।”

जनाजा और अंतिम संस्कार की जानकारी

डॉ. गुलाम सिब्तैन मसूदी का निधन कल देर रात लंबी बीमारी के बाद हुआ।

उनका नमाज-ए-जनाजा जुहर की नमाज के बाद श्रीनगर की जामा मस्जिद में अदा किया जाएगा।

अंतिम संस्कार उनके पैतृक कब्रिस्तान ख्रेव, पंपोर में किया जाएगा।

मीरवाइज मंजिल की ओर से जारी बयान में कहा गया कि परिवार इस कठिन समय में सबकी दुआओं और संवेदनाओं का आभार व्यक्त करता है।

#उमरअब्दुल्ला #मीरवाइजउमरफारूक #श्रीनगर #शोक #संवेदना #जम्मूकश्मीर