सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के भोपाल परिसर में 23.01.2025 तक राज्य स्तरीय शास्त्रीय स्पर्धाओं का आयोजन किया जा रहा है। इन स्पर्धाओं में मध्य प्रदेश से लगभग 200 छात्र छात्राएं सम्मिलित होंगे।
विभिन्न शास्त्रीय ग्रन्थों को कण्ठस्थ करके श्रवण कराते हैं।
पतंजलि संस्कृत संस्थान से संचालित होने वाले मध्यप्रदेश के विभिन्न गुरुकुलों के छात्र-छात्राएं एवं अन्य महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों के छात्र-छात्राएं भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे ।
केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति श्रीनिवास बरखेड़ी का उद्देश्य भी शास्त्र को सुरक्षित करना, शास्त्र पद्धति पर बल देना और शास्त्र परम्परा को संपूर्ण विश्व में प्रतिस्थापित करना ही ध्येय है। शास्त्रीय स्पर्धाओं के मुख्य विषय निम्नलिखित हैं –
भाषण स्पर्धाएं – व्याकरण भाषण, ज्योतिष भाषण, वेदान्त भाषण, साहित्य भाषण, जैन बौद्ध भाषण, भारतीय विज्ञान भाषण, सांख्ययोग भाषण, कण्ठ पाठ स्पर्धाएं – अष्टाध्यायी कण्ठपाठ, सुभाषित कण्ठपाठ, धातु कण्ठपाठ, काव्य कण्ठपाठ, रामायण कण्ठपाठ, गीता कण्ठपाठ, उपनिषत् कण्ठपाठ, अमरकोश कण्ठपाठ, व्याकरण शलाका, काव्य शलाका, अक्षरश्लोकी, स्फूर्ति स्पर्धा उपर्युक्त सभी स्पर्धाएं केन्द्रीय संस्कृत भोपाल परिसर में ही आयोजित की जाएगी। इस कार्यक्रम के संयोजक प्रदीप कुमार पाण्डेय हैं।
#शास्त्रपद्धति #शास्त्रीयपरंपरा #संस्कृति #शास्त्रीयसंगीत #स्पर्धा