सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल  : राजधानी में महान शूरवीर महाराणा प्रताप जी की जयंती पर राजकीय समारोह का आयोजन किया गया। फ्रेजर रोड स्थित महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थल परिसर में आयोजित समारोह में शामिल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महाराणा प्रताप जी की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया एवं श्रद्धांजलि अर्पित की।

महाराणा प्रताप जी की 485वीं जयंती पर उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, बिहार विधानसभा के अध्यक्ष नन्द किशोर यादव, जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों, सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने भी महाराणा प्रताप जी को श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस अवसर पर सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग द्वारा आरती पूजन, भजन-कीर्तन, बिहार गीत एवं देशभक्ति गीतों का गायन भी किया गया।

उल्लेखनीय है कि भारत के इतिहास में महाराणा प्रताप का नाम साहस, स्वाभिमान और स्वतंत्रता संग्राम के प्रतीक के रूप में लिया जाता है। उनका जन्म 9 मई 1540 को राजस्थान के कुम्भलगढ़ में हुआ था। महाराणा प्रताप मेवाड़ के राजा और सिसोदिया वंश के महान योद्धा थे, जिन्होंने मुगलों के खिलाफ जीवनभर संघर्ष किया।

#नीतीशकुमार #महाराणाप्रताप #शूरवीर #राजकीयसमारोह #बिहारसमाचार #देशभक्ति #इतिहास #राजनीति #श्रद्धांजलि #माल्यार्पण