सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘छावा’ 14 फरवरी वैलेंटाइन डे पर थिएटर्स में रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में विक्की, छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका निभा रहे हैं, जिसे लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है। लेकिन, रिलीज से पहले ही फिल्म पर सेंसर बोर्ड (CBFC) की कैंची चल गई है!
🔹 CBFC ने दिए 3 कट्स और 7 बदलाव!
फिल्म को U/A 16+ सर्टिफिकेट मिला है, यानी 16 साल से ऊपर के दर्शक इसे देख सकते हैं।
क्या-क्या बदलाव किए गए?
✔ मराठा योद्धाओं को साड़ी पहने दिखाने वाला सीन हटाया गया।
✔ ‘मुगल सल्तनत का जहर’ डायलॉग बदलकर ‘उस समय, कई शासक और सल्तनत खुद को जिंदा रखने की कोशिश कर रहे थे’ कर दिया गया।
✔ ‘खून तो आखिर मुगलों का ही है’ को बदलकर ‘खून तो है औरंग का ही’ किया गया।
✔ ‘हरामजादों’ और ‘हरामजादा’ शब्दों को म्यूट किया गया।
✔ ‘आमीन’ शब्द को ‘जय भवानी’ से रिप्लेस किया गया।
फिल्म का जबरदस्त प्रमोशन!
फिल्म के निर्देशक लक्ष्मण उतेकर हैं, और इसमें विक्की कौशल के साथ रश्मिका मंदाना और अक्षय कुमार भी अहम किरदार निभा रहे हैं।
👉 तो क्या CBFC के बदलाव फिल्म की ऐतिहासिकता को प्रभावित करेंगे?
👇 कमेंट करें और अपनी राय बताएं!
📢 वीडियो को लाइक करें, शेयर करें और ITDC News को सब्सक्राइब करें! 🎥✅
#छावा #विक्की_कौशल #CBFC #बॉलीवुड #फिल्म_सेंसरशिप #मराठीफिल्म #फिल्मन्यूज