सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: रेल प्रशासन द्वारा त्योहारी सीजन में अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लियर करने के लिए छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-अगरतला-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस के मध्य 02-02 ट्रिप स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है, जो कि भोपाल मंडल के इटारसी स्टेशन पर हाल्ट लेकर गन्तव्य को जाएगी।
गाड़ी संख्या 01065 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस -अगरतला सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन दिनांक 31.10.2024 एवं 07.11.2024 को प्रत्येक गुरुवार को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्टेशन से 11.05 बजे प्रस्थान कर 22.35 बजे इटारसी पहुंचकर, 22.40 बजे इटारसी से प्रस्थान कर मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए चौथे दिन रविवार को 01.10 बजे अगरतलास्टेशन पहुंचेगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01066 अगरतला- छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्पेशल ट्रेन दिनांक 03.11.2024 एवं 10.11.2024 को प्रत्येक रविवार को अगरतला स्टेशन से 15.10 बजे प्रस्थान कर, तीसरे दिन मंगलवार को 15.10 बजे इटारसी पहुंचकर, 15.15 बजे इटारसी से प्रस्थान कर मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए चौथे दिन बुधवार को 03.50 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्टेशन पहुंचेगी।
कोच कंपोजीशन- इस गाड़ी में 02 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 08 शयनयान श्रेणी, 06 सामान्य श्रेणी, 02 एसएलआर सहित कुल 18 कोच रहेंगे।
गाड़ी के हाल्ट-रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं मुंबई दादर सेंट्रल, कल्याण जंक्शन, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल जंक्शन, खंडवा, इटारसी जंक्शन, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, सतना, प्रयागराज छिवकी जंक्शन, पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र, हाजीपुर जंक्शन, बरौनी जंक्शन, बेगूसराय, खगड़िया जंक्शन, नौगछिया, कटिहार जंक्शन, बरसोई जंक्शन, किशनगंज, अलुँबारी रोड, न्यू जलपाईगुड़ी, न्यू कूचबिहार, कोकराझार, न्यू बोंगाईगांव, रंगिया जंक्शन, कामाख्या, गुवाहाटी, चापरमुख जंक्शन, होजाई, पथरखोला, न्यू हाफलांग, बदरपुर जंक्शन, न्यू करीमगंज एवं धर्मनगर स्टेशनों पररुकेगी।
स्पेशल ट्रेन के ठहराव एवं समय के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं। यात्रियों से अनुरोध है कि स्पेशल ट्रेन सेवा का लाभ उठाएँ।